Friday, January 9, 2015

आज घर जाने का जी नहीं करता।

आज घर जाने का जी नहीं करता
उनसे नज़रें मिलाने का जी नहीं करता
अपनी परछाईं से देखा है उन्हे कांपते हुए
वहाँ चिराग़ जलाने का जी नहीं करता।

कहीं आसपास चोरी हुयी है
इल्ज़ाम मेरे वजूद पे आया है
मासूमियत का यक़ीन दिलाने का जी नहीं करता
सज़ा जो मुक़र्रर होगी उसे मान लेंगे
अब फ़रियाद लगाने का जी नहीं करता।

पहचान मेरी, मेरा वजूद
मेरे साथ जायेगा
तुम्हारे पास उसे छोड़ के जाने का जी नहीं करता।

अच्छा हुआ बात सामने आ गयी
रोज़-रोज़ बात बनाने का जी नहीं करता।

काम करने के बाद
आज लौटूंगा नहीं, भटका करूंगा
अपने ही शहर में, बंजारों की तरह
अब कोई और घर बनाने का जी नहीं करता।

आज घर जाने का जी नहीं करता।