Sunday, June 30, 2019

मिथक

छूटते दोस्त
और छूटता जाता एक शहर
समय की धारा  पर
बहती ख़्वाहिशें
कुछ डूब जातीं
कुछ उभर आतीं
जो डूब जातीं उनसे
समय का घनत्व बना रहता
जो उभर आतीं उनसे
समय की गति।

बिछड़ते हुए बोली गयी बात
शब्द और आंसू का मिश्रण
कुछ बड़बड़ाहट, कुछ बेचैनी
सारे स्याह धब्बे
बैठे हुए चुपचाप
ख़ामोशी की सतह पर
बेमानी, बेमतलब
हमारे लफ़्ज़ कोरी वास्तविक्ता पर
मिथक।

जीवन यूँही मृत्यु की पीठ पे मचलता
समय की सतह पर संभलता
तैरते जाता,
एक शहर से दूसरे शहर
मिलता लोगों से
जैसे जल पे तेल
चमकता, सतरंगे जैसा दिखता
पर होता मिथक।









Friday, June 21, 2019

लोग

डरे - डरे लोग
मरे - मरे लोग

साँस लेते जैसे धूम्रपान करते
साफ़ पानी पीते ज़रे - ज़रे लोग

बीमारी से मौसम की पहचान करते
हर सीज़न में निपटते पड़े - पड़े लोग

कोसते फिरते किस्मत को, और
सर झुकाते जब देखते बड़े - बड़े लोग

सवाल सारे आसमान से, पर करते
प्रार्थना  सरकार से तरहे - तरहे लोग

खोखले अंदर से, फिर भी
लगते काफ़ी भरे - भरे लोग