Tuesday, May 29, 2012

ठहाके



कुछ एक वाकयात ऐसे भी देखें हैं जिस पर पहला 'रेस्पोंस' हंसी के ठहाकों का रहा है I सोचता हूँ तो 'अलिफ़ लैला' के जिन्नों या 'रामायण' के राक्षसों की भी याद आ जाती है I लेकिन जब लफ़्ज़ों का पिंजड़ा टूटा है तो सिर्फ बेबस, परकटे चिड़ियों के सिवा उन लम्हों में मैने कुछ नहीं पाया है I या यूँ कह लीजिये कि ठहाकों और दर्द के चिहुंक का फ़ासला कुछ इतना रहा है जितना कि एक तीर को कमान से निकलने और निशाने पे पैबस्त होने में लगता हो I यहाँ मैं वैसे तीन प्रसंगों को रखना चाहूँगा I हो सकता है कुछ एक बातें सवेंदनशील हों या फुहश या अश्लील भी हों, मगर सच मानिए हकीक़त ही ऐसी है I धैर्य, विवेक और 'ह्यूमर' से काम लीजियेगा I

 (1.)

मई का महिना था I सूरज आसमान से पिघल कर गिर रहा था I गरम हवा जिस्म को निम्बू की तरह निचोड़ रही थी I मैं जमशेदपुर स्टेशन पर खड़ा खड़गपुर लोकल का इंतज़ार कर रहा था I इंतज़ार की बेचैनी और गर्मी हर मिनट बढते ही जा रहे थे I तभी एक भिकारिन-अपने बच्चे को बगल में चिपकाये-मेरे आगे आकर खड़ी हो गयी I मैने कुछ छुट्टा निकाल के उसे दे दिया I फिर वो बगल में बैठे एक अंकल के पास गयी I अंकल अचानक से बोले-"नौटंकी करेगी!" "कुछो हुआ नहीं कि भीख मांगे ला चली आयी I" अंकल चालू रहे-"गरीबी बुझती है ?" "गरीबी में ममता सूख जाती है, और ई जो पेटुक्की को सुटकैईले है, ओक्कर गालो चिपक जाता है I" "और इतना आराम से उहो नहीं रहता है, चिल्लाते रहता है, गरीबी में ओक्कर भूख भी बढ़ जाता है I" "और सूखले ममता को चूसते रहता है I" " गालो देखा लईका के कितना फुलल है, तुहो देखो तोहरा भी कितना फुलल है, पिलाती काहे नहीं है रे इसको I" इतना बोलना था कि मैं ठहाकों से फूट पड़ा I आज भी ठहाकों की गूंज सुनायी देती है और, तकलीफ़ से मन भर जाता है I क्या ग़रीब का ग़रीब होना काफ़ी नहीं जो उसे ग़रीब दिखना भी चाहिए I क्या उसका हाथ फैलाना काफ़ी नहीं जो उसके हाथ कमज़ोर और बेबस दिखने भी चाहिए I हम अमीरी का दिखावा कर सकते हैं,ख़ुशी का ढोंग कर सकते हैं, पर ग़रीबी, लाचारी और बेबसी का नहीं I हम नकली हंसी तो पहन सकते हैं पर आंसुओं को नहीं I भला आंसुओं से 'प्योर' भी कुछ हुआ है ?    

(2.)              

शाम का वक़्त हो रहा था I अम्मी भी दिन से ही सब्ज़ी ख़रीद के लाने के लिए पीछे पड़ी हुईं थीं I मैं सब्ज़ी लाने बाज़ार निकल गया I वहां एक शराब की दुकान थी I सब्ज़ी वाली शराब की दुकान के आगे ही सब्ज़ी बेचती थी I एक नौजवान एक सिपाही के साथ शराब की दुकान पे आया I सिपाही-"कौन सा है जी ?" युवक ने एक बोतल की और इशारा करते हुए कहा-"यह वाला I" सिपाही ने 'ऑथोरिटी' से बोला-"हाँ रे निकालो इ वाला!" "कितने का है?" दुकानदार ने जिहुज़ुरी अंदाज़ में सत्तर रुपये बताये I सिपाही थोड़ा और ऊंची आवाज़ में बोला-" हाँ पचास रुपये दे दो I" दुकानदार पचास में देने से इंकार करने लगा I सिपाही भी पूरे ज़ोम में आ गया और शराब की बोतल पटक दी, और उसकी माँ-बहन को याद करते हुए बोला-"नहीं पियेंगे, ऐसा है तो नहीं पियेंगे I" ऐसा बोलते हुए वो चला गया I शराब की छींटें सब्ज़ी पे पड़ीं और बोतल का टुकड़ा उस बेचारी ग़रीब के सर पर लगा I शराब पड़ जाने की वजह से मैं सब्ज़ी लौटाने लगा I हमदर्दी जताते हुए मैने पुछा -"ज़्यादा ज़ोर से तो नहीं लगी न ?" सब्ज़ी वाली ने मुझपे गरम होते हुए बोला - "बेसी बक्तूति न करियाह, लेबे ला है तो लो, न तो जो!" शराब की दुकान वाला झाड़ू लगा कर कांच साफ़ कर रहा था I वो ठहाके मारने लगा और ठिठियाते हुए कहता है-"इहो आज चढ़ायेले है I" मुझे भी हंसी आ गयी I मैं हंसते हुए आगे बढ़ गया I हंसी जब हवा हुयी तो एहसास हुआ कि इस बाज़ार में हर कोई 'आउट' है I सिपाही ताक़त के नशे में चूर है, दुकानदार मुनाफ़े के नशे में और मैं मज़हब के नशे में, तब ही तो मुझे दो किलो सब्ज़ी में दो बूँदें शराब की ज़्यादा भारी लगीं I बेचारी का सर फटा, सब्ज़ी तौलाने के बाद नहीं बिकी, फिर भी मैने उस टिपण्णी पे हँसना बेहतर समझा, पता नहीं वो कैसा नशा था ?

(3.)

यह वाकया बचपन का है I मैं, मेरा भाई और मेरी बहन मेला घूमने गए थे I एक दुकान पे गेंद से निशाना साधने वाला खेल चल रहा था I सही निशाना लगने पे खिलौने इनाम में थे I एक आदमी काफ़ी देर से कोशिश कर रहा था I थोडा बेचैन और परेशान भी लग रहा था I हर नाकामयाब 'थ्रो' पे थोडा उत्तेजित भी हो जाता I मैं वहां खड़ा होकर सब देखने लगा I मुझे यह सब कोई नौटंकी लग रही थी I जब भी वो 'मिस' करता, शर्मिंदा होकर मेरी तरफ देखता और परेशान हो जाता I आखिरकार उसने 'हिट' कर ही दिया I इनाम में उसने हाथी माँगा I मगर दुकानदार ने यह कह कर नकार दिया कि तुमने 'लाइन' के आगे से 'थ्रो' फेंकी है I वो आदमी अड़ गया I काफ़ी देर बहस हुयी I मुझे अभी भी यह नाटक लग रहा था I और, मैं हंस रहा था I उसने दुकानदार के हाथ से हाथी छीन लिया और उसका हाथ ज़ोर से ममोर दिया I शायद उसने उसका हाथ तोड़ दिया था I धक्का देकर और, हाथी को दबोच कर वो भाग गया I दुकानदार ज़मीन पे गिरा दर्द से कराह रहा था और रो रहा था I मेले का कुछ ऐसा 'एक्सपिरिएंस' था मेरा कि मैं मेले में हर कुछ नौटंकी मानता था I आज भी लोग मुझे बोलते हैं की मैने खूब ताली बजाई थी दुकानदार के ज़मीन पे गिरने पे I सड़क चलते जब ठहाकों को सुनता हूँ तो एहसास होता है की आज भी मेलों को लेके मेरी धारणा बदली नहीं है, लगता है किसी की नहीं बदली है ?
 
    

No comments:

Post a Comment