डरे - डरे लोग
मरे - मरे लोग
साँस लेते जैसे धूम्रपान करते
साफ़ पानी पीते ज़रे - ज़रे लोग
बीमारी से मौसम की पहचान करते
हर सीज़न में निपटते पड़े - पड़े लोग
कोसते फिरते किस्मत को, और
सर झुकाते जब देखते बड़े - बड़े लोग
सवाल सारे आसमान से, पर करते
प्रार्थना सरकार से तरहे - तरहे लोग
खोखले अंदर से, फिर भी
लगते काफ़ी भरे - भरे लोग
मरे - मरे लोग
साँस लेते जैसे धूम्रपान करते
साफ़ पानी पीते ज़रे - ज़रे लोग
बीमारी से मौसम की पहचान करते
हर सीज़न में निपटते पड़े - पड़े लोग
कोसते फिरते किस्मत को, और
सर झुकाते जब देखते बड़े - बड़े लोग
सवाल सारे आसमान से, पर करते
प्रार्थना सरकार से तरहे - तरहे लोग
खोखले अंदर से, फिर भी
लगते काफ़ी भरे - भरे लोग
No comments:
Post a Comment