छूटते दोस्त
और छूटता जाता एक शहर
समय की धारा पर
बहती ख़्वाहिशें
कुछ डूब जातीं
कुछ उभर आतीं
जो डूब जातीं उनसे
समय का घनत्व बना रहता
जो उभर आतीं उनसे
समय की गति।
बिछड़ते हुए बोली गयी बात
शब्द और आंसू का मिश्रण
कुछ बड़बड़ाहट, कुछ बेचैनी
सारे स्याह धब्बे
बैठे हुए चुपचाप
ख़ामोशी की सतह पर
बेमानी, बेमतलब
हमारे लफ़्ज़ कोरी वास्तविक्ता पर
मिथक।
जीवन यूँही मृत्यु की पीठ पे मचलता
समय की सतह पर संभलता
तैरते जाता,
एक शहर से दूसरे शहर
मिलता लोगों से
जैसे जल पे तेल
चमकता, सतरंगे जैसा दिखता
पर होता मिथक।
और छूटता जाता एक शहर
समय की धारा पर
बहती ख़्वाहिशें
कुछ डूब जातीं
कुछ उभर आतीं
जो डूब जातीं उनसे
समय का घनत्व बना रहता
जो उभर आतीं उनसे
समय की गति।
बिछड़ते हुए बोली गयी बात
शब्द और आंसू का मिश्रण
कुछ बड़बड़ाहट, कुछ बेचैनी
सारे स्याह धब्बे
बैठे हुए चुपचाप
ख़ामोशी की सतह पर
बेमानी, बेमतलब
हमारे लफ़्ज़ कोरी वास्तविक्ता पर
मिथक।
जीवन यूँही मृत्यु की पीठ पे मचलता
समय की सतह पर संभलता
तैरते जाता,
एक शहर से दूसरे शहर
मिलता लोगों से
जैसे जल पे तेल
चमकता, सतरंगे जैसा दिखता
पर होता मिथक।
No comments:
Post a Comment