जलो कि प्रकाश हो
ह्रदय विस्तृत जैसे आकाश हो।
लोगों से मिलो ऐसे कि जब न मिलो,
तो तुम्हारी तलाश हो।
पथ्थरों संग गर जीना पड़े
तो जियो ऐसे कि कोई संगतराश हो।
लफ़्ज़ साथ दें गर तो ही कुछ कहना 'शजर'
तुम ख़ामोशी से बात करने के नक्काश हो।
---------------------------------------------------------
ताबिश नवाज़ 'शजर'
[संगतराश = Sculptor, संग = stone, तराश = to polish, to shape]
[नक्काश = Artist]
तुम ख़ामोशी से बात करने के नक्काश हो।
---------------------------------------------------------
ताबिश नवाज़ 'शजर'
[संगतराश = Sculptor, संग = stone, तराश = to polish, to shape]
[नक्काश = Artist]
No comments:
Post a Comment